अल्मोड़ा: सल्ट में 17 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: सल्ट में 17 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान सल्ट पुलिस की टीम ने कूपी बैंड पंप हाउस के पास एक युवक को गांजे के साथ दबोच लिया। युवक के कब्जे से कार में रखी 17.83 किलो गांजा बरामद की। इसके बाद पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सल्ट पुलिस की टीम ने कूपी बैंड पंप के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 01 टीए 3807 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन चालक दीपक नेगी (22) पुत्र बलबीर सिंह नेगी, निवासी बैलगड फॉरेस्ट चौकी, रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में एवं एक बैग में कुल 17.83 किलोग्राम गांजा बरामद की गई।

बरामद गांजे की कीमत करीब 4 लाख 45 हजार 750 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में एसआई मदन मोहन जोशी, एएसआई मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, कपिल कुमार, सुरेश चंद्र, दीपक कुमार शामिल रहे।

ताजा समाचार