Kanpur: बिनगवां में बुखार से बच्ची की मौत, कई बीमार, लोगों ने लगाया यह आरोप...

Kanpur: बिनगवां में बुखार से बच्ची की मौत, कई बीमार, लोगों ने लगाया यह आरोप...

कानपुर, अमृत विचार। बिनगवां गांव की मलिन बस्ती, नई बस्ती व पुरानी बस्ती में इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप है। जिसकी चपेट में आकर यहां पर एक बच्ची की मौत हो गई और कई लोग बीमार हैं। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सफाई नहीं होने और गंदगी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। 

नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 87 पहाड़पुर आता है, जिसमे बिनगवां गांव की मलिन बस्ती, नई बस्ती और पुरानी बस्ती स्थित है। यहां सृष्टि नाम की 10 वर्षीय बच्ची की बुखार आने पर 24 घंटे में मौत हो गई। बच्ची की मां ने बताया कि बिटिया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में राधा बनी थी। 

घर में बेटे कृष्णा, दादी लक्ष्मी, दादा ओम प्रकाश, बच्ची के पिता ऋषि भी वायरल की चपेट में हैं। बस्ती वालों का कहना है कि तीनों बस्तियों में कई लोग बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, शरीर के जोड़ों में दर्द आदि समस्या से ग्रस्त हैं। इसकी मुख्य वजह क्षेत्र में फैली गंदगी, दवा का छिड़काव न होना और नियमित सफाई न होना है। 

नाला व नालियों की सफाई नहीं होती है। दो माह से सिल्ट तक उठवाई जा रही है। आरोप है कि कई बार पार्षद से शिकायत की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।  सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि टीम को भेजकर बस्ती में बीमारी लोगों की सूची बनाने के साथ ही उनका उपचार करवाया जाएगा। साथ ही दवा भी दी जाएगी। 

नाला सफाई न होने से दिक्कत

पार्षद सतीश कुमार यादव ने बताया कि बस्ती के पास कच्चा नाला है, जिसकी वजह से गंदगी फैलती है। कच्चा नाले को पक्का कराने का मुद्दा नगर निगम के सदन में मुद्दा उठाया है। बस्ती में फैली बीमारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम को फोन किया गया है। शुक्रवार को बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। रौनक (12) आरोही (2), रामगोपाल (32), बीटन देवी (48), भगवानदीन (56), कृति प्रजापति, (62) शिल्पी (20), नित्य (5), अजय वर्मा (26), विनोद गौतम (52), सौरभ (12), रितेश भारती, व रानी देवी समेत करीब 15 से 20 लोग बीमार है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ग्रीनपार्क में दर्शक क्षमता की स्थिति साफ नहीं, पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर टिकट छपने शुरू