बरेली : थप्पड़ कांड- नगर निगम में धरना जारी, गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को मारा था थप्पड़

गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को थप्पड़ मारने का मामला

बरेली : थप्पड़ कांड- नगर निगम में धरना जारी, गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को मारा था थप्पड़
Demo Image

बरेली, अमृत विचार। करीब चार दिन पहले नगर निगम परिसर में गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को थप्पड़ मारने के मामले में कर्मचारियों का धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी एक्सईएन और सहायक अभियंता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सोमवार को नगर निगम के निर्माण विभाग के पुराने भवन में एक्सईएन राजीव कुमार राठी, सहायक अभियंता मुकेश शाक्य ने कार्य में देरी पर बेलदार और मेठ पर नाराजगी जताई थी। बेलदार अनिल कुमार ने गुटखा दीवार पर थूक दिया। एक्सईएन ने कर्मचारी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। आरोप है कि बेलदार को एक्सईएन ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से नगर निगम कर्मचारी संघ के निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर निर्माण गोदाम सीआई पार्क में बैठे हैं। गुरुवार को भी धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष मिशन पाल सिंह और महामंत्री जयपाल पटेल की अगुवाई में चल रहे धरने में लखनऊ से भी कई पदाधिकारी शामिल हो गए हैं। जिलाध्यक्ष के अनुसार मेयर से मिलकर कहा गया है कि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना आगे भी जारी रहेगा। मेयर उमेश गौतम ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को बातचीत के लिए बुलाया है, इससे कोई रास्ता निकल सकता है। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंत्री मो. हनीफ, महक सिंह आदि माैजूद रहे।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश