NEET UG: दूसरे चरण कांउसिलिंग 9 सितंबर से, 19 को आवंटित होंगी सीट्स

NEET UG: दूसरे चरण कांउसिलिंग 9 सितंबर से, 19 को आवंटित होंगी सीट्स

लखनऊ, अमृत विचार। नीट यूजी की दूसरे चरण की कांउसिलिंग 9 सितंबर से शुरू होगी। एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को पंजीकरण के साथ धरोहर राशि भी 13 सितंबर तक जमा करना होगा। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने गुरुवार को बताया कि पंजीकरण करने वाले अथ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच के बाद अगले दिन मेरिट सूची जारी की जाएगी, इसके बाद 18 सितंबर तक मनपसंद कॉलेज की प्राथमिकता देनी होगी। 19 सितंबर को सीट आवंटन के परिणाम घोषित होने के बाद, 20 सितंबर से 25 सितंबर तक कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मालूम हो कि राज्य में 38 सरकारी मेडिकल कॉलेज समेत कुल 105 मेडिकल कॉलेजों की 12 हजार 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए प्रथम चरण की कांउसिलिंग 20 अगस्त से शुरू हुई थी, जो कि दाखिले की प्रक्रिया 5 सितंबर को पूरी होनी है। पहली कांउसिलिंग के बाद कॉलेजों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे चरण की कांउसिलिंग होगी।

यह भी पढ़ेः स्वदेशी उत्पाद मेले में भाग लेंगे 25 जिलों के कारिगर, 18 ट्रेड के कारीगरों के उत्पादों का होगा प्रदर्शन