लखीमपुर खीरी : घाघरा नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन नदी से बरामद

विधायक ने मौके पर पहुंचकर बिलख रहे परिवार वालों को बंधाया ढांढस

लखीमपुर खीरी : घाघरा नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन नदी से बरामद

धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के जालिम नगर पुल पर सोमवार को नहाते समय डूबे युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद कर लिया है। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि थाना खमरिया के गांव ऊंचगांव निवासी शशिकांत मौर्या (26) पुत्र नंदलाल सोमवती अमावस्या पर स्नान करने सोमवार की तड़के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी के जालिम नगर पुल पर गया था। घाट पर नहाते समय वह गहरे पानी में जाकर डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। दूसरे दिन मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल और सीओ प्रीतम पाल सिंह एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी में उतरकर उसकी खोजबीन शुरू की। दोपहर बाद करीब तीन बजे युवक का शव नदी से बरामद कर लिया। शव देख मौके पर मौजूद परिवार के लोग बिलख पड़े। मौके पर पहुंचे विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने बिलख रहे परिवार वालों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कृषक दुर्घटना बीमा की पात्रता में यदि युवक आता होगा तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: कमरे में फर्श पर पड़ा मिला सेवानिवृत पोस्टमैन का शव, हत्या की आशंका