बहराइच में भेड़ियों का खौफ, अब तक 120 लोगों के यहां लगे दरवाजे 

डीएम बोलीं स्वेच्छा से प्राथमिक विद्यालय में भी रह सकते हैं गांव के लोग 

बहराइच में भेड़ियों का खौफ, अब तक 120 लोगों के यहां लगे दरवाजे 

बहराइच, अमृत विचार। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया के हमले से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं। अब तक 120 लोगों के यहां दरवाजा लगवाए गए हैं। बंद दरवाजे के अंदर जंगली जीव नहीं जा सकते हैं। वहीं जिनके यहां रहने का इंतजाम नहीं है, वह प्राथमिक विद्यालय में भी स्वेच्छा से रह सकते हैं। 

महसी तहसील क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांवों में भेड़िया के हमले का दहशत है। जिनके यहां दरवाजा नहीं हैं, उनके घर में आसानी से भेड़िया घुसकर बच्चों को हमला कर निवाला बना रहा है। बिना दरवाजा के बच्चों की सुरक्षा कमजोर हो रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ऐसे ग्रामीणों का चिन्हीकरण किया गया। इसके बाद अब इन लोगों के यहां दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि महसी तहसील क्षेत्र के गांवों में भेड़िया से बचाव के लिए अब तक 120 ग्रामीणों के मुख्य द्वार पर दरवाजा लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी हेमंत यादव और वन विभाग की ओर से दरवाजा लगवाए जाने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जिनके घर फूस के बने हैं और वह अपने घर में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वह स्वेच्छा से क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में रह सकते हैं। इसके लिए भी खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए को निर्देशित किए गए हैं।

ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मी से लेकर सफाई कर्मी 
डीएम ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा ड्यूटी शिफ्ट में चल रही है। इनमें सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, एडीओ पंचायत समेत अन्य कर्मचारी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय हालत में लापता, केस दर्ज

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया