प्रतापगढ़ : पुलिस की पिटाई से चौकीदार का बेटा अचेत,युवक घायल

पुलिस पर पिटाई, पैसे व मोबाइल छीनने का आरोप, थाने पर सुनवाई न होने पर डीएम आवास पहुंचा पीड़ित परिवार

प्रतापगढ़ : पुलिस की पिटाई से चौकीदार का बेटा अचेत,युवक घायल

प्रतापगढ़ अमृत विचार : मानधाता थाने की पुलिस की पिटाई से चौकीदार का (किशोर) बेटा अचेत हो गया। साथ रहे युवक की भी पिटाई की गई। पुलिस ने पिटाई कर मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने पर शिकायती पत्र दिया। सुनवाई न होने पर पीड़ित व उसके गांव के लोग न्याय मांगने डीएम आवास पहुंचे। डीएम ने मामले में न्याय दिलाये जाने की बात कही।

मानधाता थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव के 19 वर्षीय धीरज सरोज अपने बहन का प्रवेश कराने के लिए बाइक से आरडीआरपीएस डिग्री कालेज जा रहे थे। साथ में गांव का 15 वर्षीय शुभम सरोज पुत्र अशोक कुमार भी था। रास्ते में खरगीपुर में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। धीरज का आरोप है कि घर सूचना देने पर अनुराग सरोज और दीपक सरोज मुझे ले जाने के लिए वहां पर पहुंचे। इतने में दारोगा हेमंत वर्मा और सिपाही अखिलेश यादव पहुंचे। टक्कर मारने का आरोप लगाकर पैसे मांगे, न देने पर पीटने लगे। जेब से 2600 रुपये निकाल लिए। मोबाइल में बनाया गया वीडियो डिलीट कर दिया। साथ रहे किशोर शुभम को पुलिस ने पीटा, वह अचेत हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता ले जाया गया।

गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने वहां से राजा प्रताप बहादुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। धीरज ने थाने पर तहरीर दी लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा। वहां एसपी के न मिलने पर डीएम आवास पहुंचे। डीएम ने पीड़ित व उनके परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। मामले में एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइकों में टक्कर का मामला है। दोनों पर सवार रहे लोगों को चाेट लगी है। आरोपों की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर की मॉडल के बाद पारा में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर लहुलूहान हालत में मिली युवती

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया