काशीपुर: किसान को गोली मारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर: किसान को गोली मारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। गन्ने के खेत से खनन वाहन निकालने को लेकर हुए विवाद में किसान को गोली मारकर घायल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

जनपद रामपुर मसवासी के ग्राम कुंदनपुर निवासी राकेश ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उत्तराखंड की सीमा पर ग्राम दभौरा एहतमाली में उसका खेत है। जहां गन्ने की फसल खड़ी है। मंगलवार को वह अपने भाई देवराज, रामपाल व परमेश्वरी के साथ मेढ़ पर उगी बेल हटा रहे थे।

इसी दौरान यूपी के ग्राम घोसीपुरा निवासी मिंटू, पट्टीकलां निवासी रणदीप सिंह राणा, सतनाम सिंह व अमरजीत सिंह खनन सामग्री लदा डंपर उसके गन्ने के खेत से निकालने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट व फायरिंग शुरु कर दी। आरोप है कि रणदीप सिंह राणा ने उसके भाई देवराज के पैर में टखने के पास गोली मार दी। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी रणदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश