बरेली:तो क्या निशांत का होने वाला था फर्जी एनकाउंटर...? पुलिस का पीछा किया तो थाने वापस लाए
मारपीट के आरोप में पकड़े गए युवक की चाची ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार : खुर्रम गौटिया में रहने वाली महिला ने सेटेलाइट चौकी के पुलिस कर्मियों पर उसके भतीजे का फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। उसने कहा है कि उसके परिजनों के पीछा करने की वजह से पुलिस कर्मी अपने इरादे में कामयाब नहीं पाए। पुलिस का कहना है कि आरोपी के परिवार ने उसे छोड़ने का दबाव बनाने के लिए कहानी गढ़ी है।
खुर्रम गौटिया में रहने वाली आशा ने बताया कि रविवार रात 10.30 बजे उनके बेटे सागर को चार युवक पीट रहे थे। उनके भतीजे निशांत सोनकर ने सागर को बचाया। इसी बीच बारादरी पुलिस पहुंच गई और सागर, निशांत समेत तीन लोगों को थाने ले गई लेकिन बाद में तीसरे युवक को छोड़ दिया। निशांत और सागर को थाने में बैठा लिया। रात करीब 1.30 बजे सेटेलाइट चौकी पर तैनात पांच-छह पुलिसकर्मी थाने आए। इनमें से दो पुलिसकर्मी निशांत को ऑटो में बैठाकर सेटेलाइट के पास सीएनजी पंप की ओर ले गए। आशा का आरोप है कि पुलिसकर्मी निशांत को मुठभेड़ में गोली मारना चाहते थे लेकिन उनके परिजनों के ऑटो का पीछा करने पर पुलिसकर्मी निशांत को दोबारा थाने ले आए। चौकी प्रभारी सेटेलाइट राजीव कुमार का कहना है कि पुलिस ने निशांत को सोमवार रात गिरफ्तार किया था। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए निशांत के परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ चौकी पर तैनात दो सिपाहियों का पीछा किया था,जबकि ऑटो में सिपाहियों के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं था। आरोप निराधार हैं। निशांत और सागर के खिलाफ लक्की नाम के युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है