Good News: दिल्ली-कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे बरेलीवासी, जानें कब से मिलेगी सुविधा?

Good News: दिल्ली-कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे बरेलीवासी, जानें कब से मिलेगी सुविधा?

बरेली, अमृत विचार: नए साल में बरेलीवासियों के लिए दिल्ली के साथ कुशीनगर के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। दक्षिण से बरेली को जोड़ने की कवायद भी रंग ला सकती है। दिल्ली फ्लाइट शुरू होने से कई अन्य फायदे और भी मिलेंगे। जैसे अभी बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है, लेकिन जब दिल्ली फ्लाइट शुरू हो जाएगी, तब इंडिगो बरेली फ्लाइट से अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी देगी।

बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए जनवरी में 72 सीटर प्लेन के संचालन की उम्मीद है। सर्वे के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बरेली से कुशीनगर के लिए जेट विंग्स एयरवेज कंपनी को उड़ान भरने की मंजूरी मिल चुकी है। समय सारणी जल्द जारी होने की बात कही जा रही है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में बरेली-कुशीनगर के टिकट दर पर 50 प्रतिशत का अनुदान रहेगा। बरेली एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर इसी तरह से एलाइंस एयर ने दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की थी।

बरेली एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगाे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली फ्लाइट शुरू करने के लिए दो बार कंपनी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर चुकी है लेकिन उड़ानों का इतना दबाव है कि अथॉरिटी बरेली फ्लाइट के लिए स्लॉट नहीं दे रही है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट के चालू होने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों का दबाव कुछ कम होगा, तब बरेली-दिल्ली के लिए स्लॉट मिलना तय है। तभी यहां की फ्लाइट शुरू हो सकेगी। बताया कि दक्षिण से बरेली को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन अभी कंपनी के पास एयरबस कम हैं। 2025 में बरेली से चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत तक हवाई सेवा शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पहले शादी में किया था दिखावा ! अब ऐसा क्या कर दिया कि यूट्यूबर ईशान अली को खूब पड़ रहीं गालियां...

ताजा समाचार