बदायूं: चेयरमैन का कार्यालय में छापा, गैरहाजिर मिले 13 कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

10 बजकर 10 मिनट पर दोनों गेट पर लगवाया ताला फिर चेक किया उपस्थित रजिस्टर

बदायूं: चेयरमैन का कार्यालय में छापा, गैरहाजिर मिले 13 कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

बदायूं, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद, बदायूं की चेयरमैन फात्मा रजा के तेवर मंगलवार सुबह सख्त नजर आए। वह सुबह कार्यालय पहुंचीं। नगर पालिका कार्यालय के दोनों गेट पर ताले लगवा दिए। फिर सभी कर्मचारियों की सीटों पर पहुंचीं। लेटलतीफी करते हुए अनुपस्थित मिले 13 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। सफाई नायक की जिम्मेदारी बढ़ाई है जबकि दूसरे को संबद्ध किया गया है। कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चेयरमैन मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे कार्यालय पहुंच गईं। दोनों गेट बंद करवा दिए। उपस्थित रजिस्टर चेक किया। मुख्य सफाई एव खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, सफाई निरीक्षक राजीय मलिक, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह, लिपिक साहिर हुसैन, लिपिक मुशाहिद अली, लिपिक परवेज अहमद, लिपिक शिवम सुनार, टीसी नारायण दत्त शर्मा, अनुचर मानसरोवर, बेलदार बल्ली, पंप चालक मनोज सोनकर और अनुचर शारिक अनुपस्थित मिले। सभी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। चेयरमैन ने कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कि अगर कार्यालय अवधि में किसी भी काम, राजस्व वसूली से बाहर आते हैं पूरा विवरण भ्रमण रजिस्टर में लिखकर कार्यालय से ही जाएंगे। रजिस्टर में कर्मचारियों के आने-जाने का समय, कार्य और उद्देश्य जरूर लिखा जाएगा। कार्यालय व फील्ड में किए गए रोज के कार्य दैनिक रजिस्टर में लिखना अनिवार्य है। कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने  पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने सफाई निरीक्षक के कार्य मे भी फेरबदल किया है। बताया कि कार्यवाहक सफाई नायक राजू अपने कार्य के साथ सफाई वार्ड संख्या 3 प्रथम में भी कार्यवाहक सफाई नायक का कार्य करेंगे। दूसरे कार्यवाहक सफाई नायक महेंद्र को स्वास्थ्य अनुभाग से संबद्ध किया गया है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया