Encounter के बाद खूंखार Gangster जग्गू का राइट हैंड कन्नू गिरफ्तार, 8 पिस्तौल, 55 कारतूस और 8 मैग्जीन बरामद

Encounter के बाद खूंखार Gangster जग्गू का राइट हैंड कन्नू गिरफ्तार, 8 पिस्तौल, 55 कारतूस और 8 मैग्जीन बरामद

जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने खूंखार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक करीबी सहयोगी और कुख्यात गैंगस्टर जसकरण गुज्जर ऊर्फ कन्नू गुज्जर को भीषण मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। कन्नू से आठ पिस्तौल, 55 कारतूस और आठ मैग्जीन बरामद की गयी हैं। पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को बताया कि अब तक इस गिरोह के 10 साथियों को 16 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी जसकरण गुज्जर उर्फ ​​कन्नू को खुफिया सूचना के आधार पर रामपुर बिलरान से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कन्नू ने बताया कि वे शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और शहर के हैमिल्टन टावर के पीछे अवैध हथियार छिपाये गये हैं, जिसके बाद पुलिस उसे उक्त स्थान पर ले गयी।

शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचते ही कन्नू ने भागने की फिराक में पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जसकरण गुज्जर उर्फ ​​कन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एफआईआर धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इस गिरोह के कुल 10 साथियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे कुल 16 हथियार बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : करोड़ों खर्च, दूर नहीं हुई धनाेखर तालाब की बदहाली, डेंगू मच्छरों के लिये बना वरदान

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे