मुरादाबाद: किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कटघर थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने दी तहरीर में बताया है कि उसकी 11 वर्षीय बेटी बीते 24 मार्च को घर में अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला पारस नाम का युवक घर में घुस गया। आरोपी ने 11 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। उसी दौरान वह अचानक से घर पहुंच गई और आरोपी को बेटी के साथ अश्लीलता करते हुए पकड़ लिया।
इसकी शिकायत आरोपी के घर वालों से की तो वह भड़क गए। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने मिलकर महिला और उसके पति के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत थाने पर की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने कोर्ट में अर्जी लगा दी।
कोर्ट के आदेश पर कटघर थाने की पुलिस ने आरोपी पारस और उसके भाई आकाश, पिता गुड्डू सैनी, अमन, रविंद्र, गौरव, बंटी सैनी और राहुल सैनी समेत आठ के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: रिक्शा मांगने पर दोस्त ने चाकू से काटा गला, युवक गंभीर रूप से घायल