पीलीभीत : सीओ करते रहे कॉल, नहीं आया चौकी इंचार्ज...अब हुई निलबंन की कार्रवाई

फेरी कर मास बेचने के मामले में पहुंचे थे सीओ, कॉल करने पर नहीं आया था चौकी इंचार्ज

पीलीभीत : सीओ करते रहे कॉल, नहीं आया चौकी इंचार्ज...अब हुई निलबंन की कार्रवाई

पीलीभीत, अमृत विचार। फेरी लगाकर पॉलिथीन में रखा मांस बेचने के मामले में पूरनपुर के कस्बा चौकी इंचार्ज प्रद्युम्न कुमार पर गाज गिरी है। उन पर कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने का गंभीर आरोप है। सीओ के कई बार कॉल करने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी अविनाश पांडेय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए जांच अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया को दी गई है।  चौकी प्रभारी पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा रहा।

घटना 16 अगस्त की है। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा के वार्ड नंबर सात में दो बाइकों पर छह तस्कर मांस की फेरी लगाकर बिक्री करने जा रहे थे। मांस पॉलिथीन में पैक था। गली से गुजरने पर घर के बाहर टहल रहे रमेश यादव ने दुर्गंध आने पर बाइक सवारों को रोका और पॉलिथीन की गठरी चेक कराने को कहा। इस पर बाइक सवार झगड़ा करने लगे और अन्य साथियों की मदद से भाग गए थे। काफी लोग गजमा हुए और जब चेक किया तो बाइक पर बंधी गठरियों में मांस निकला था। विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी पहुंचे थे और प्रतिबंधित मांस की बिक्री का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सीओ विशाल चौधरी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी की थी। इस मामले में चौकी प्रभारी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी। पब्लिक ने पुलिस के न पहुंचने की शिकायत की थी। इधर, सीओ पूरनपुर के कई बार कॉल करने के बाद भी पूरनपुर के कस्बा चौकी प्रभारी प्रद्युम्न कुमार मौके पर नहीं पहुंचे थे।  इसका एसपी ने संज्ञान लिया था। इसे कर्तव्य के प्रति घोर  उदासीनता एवं लापरवाही माना गया।  एसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच एएसपी को दी गई है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे