टनकपुर: एसपी ने दरोगा को किया निलंबित, पुलिस लाइन संबद्ध

टनकपुर: एसपी ने दरोगा को किया निलंबित, पुलिस लाइन संबद्ध

टनकपुर, अमृत विचार। चम्पावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जिले के एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरोगा बाराकोट में तैनात था। मामले की जांच टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा को सौंपी गई है। जांच तक निलंबित किए गए दरोगा को चम्पावत पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बाराकोट के दरोगा नरेश कुमार को 1 सितंबर को निलंबित किया गया है। मिसकंडक्ट का आरोप लगने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है। निलंबित किए गए दरोगा को पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा को दी गई है।