संभल: हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भाई और चचेरी बहन की मौत

संभल: हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भाई और चचेरी बहन की मौत

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना क्षेत्र में मोपेड से टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई। पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर गिरे भाई और चचेरी बहन को रौंद दिया। चचेरी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई ने अलीगढ़ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल युवती समेत दो लोगों का अस्पतालों में उपचार शुरू कराया गया। 

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दादपुर निवासी छविराम का बेटा भोले उर्फ राजकुमार (18 वर्ष) सगी बहन पुष्पा (19 वर्ष) और चचेरी बहन अन्नू (15 वर्ष) पुत्री थान सिंह के साथ बाइक से सोमवार को सुबह करीब 10 बजे बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहा था। 

जैसे ही वह धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे बहीपुर निवासी सोमवीर कुशवाहा की मोपेड से टक्कर हो गई। जिससे बाइक और मोपेड सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भोले और अन्नू को रौंद दिया। जिसमें अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को सीएचसी गुन्नौर ले जाया गया। जहां से भोले और पुष्पा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। अलीगढ़ के अस्पताल में पहुंचते ही भोले की मौत हो गई जबकि पुष्पा का उपचार शुरू हो गया। वहीं सोमवीर कुशवाहा को गुन्नौर क्षेत्र के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धनारी पुलिस ने अन्नू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि भोले के शव का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में हो रहा है। भोले और अन्नू की मौत से परिवारों में कोहराम मचा रहा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता का हुआ प्रसव; नवजात की मौत, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे