Unnao में आमने-सामने टकराईं दो बाइकें... हादसे में एक की मौत दो घायल

Unnao में आमने-सामने टकराईं दो बाइकें... हादसे में एक की मौत दो घायल

उन्नाव, अमृत विचार। चकलवंशी-सण्डीला मार्ग पर दो बाइकों कीआमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सत्येन्द्र की मौत हो गई। 

औरास थानाक्षेत्र के ईनायतपुर बर्रा गांव निवासी सत्येन्द्र (26) पुत्र संजीवन, संदीप (24) पुत्र जगदीश व अखिलेश (22) पुत्र राजेन्द्र बाइक से अखिलेश की ससुराल आसीवन थानाक्षेत्र के गांव सिंघुरिया जा रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक रोड पर गिर कर गंंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सत्येंद्र की मौत हो गई। वहीं, अन्य दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। मृतक की दो बेटियां हैं। उसकी मौत से पत्नी रेखा व मां राजेश्वरी रो-रोकर बेहाल है। एसओ आसीवन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Unnao News: पत्नी से झगड़ने के बाद युवक ने नवीन पुल से गंगा में लगाई छलांग...लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें