Unnao News: नोटिस दरकिनार...धड़ल्ले से संचालित होने लगे बेमानक निजी हास्पिटल व जांच केंद्र

बीते मंगलवार को हुई स्वास्थ्य टीम की छापेमारी के दौरान चस्पा की गई थी नोटिस

Unnao News: नोटिस दरकिनार...धड़ल्ले से संचालित होने लगे बेमानक निजी हास्पिटल व जांच केंद्र

उन्नाव, अमृत विचार। बीते दिन कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित निजी हॉस्पिटल व जांच केंद्रों पर मुख्यालय से गठित स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी से बिना पंजीयन संचालित हॉस्पिटल व जांच केंद्र संचालकों में खलबली मच गई थी। 

जिसमें से कुछ अपने संस्थानों में ताला डालकर भाग निकले थे। परंतु जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बिना पंजीयन संचालित हॉस्पिटल व जांच केंद्रों पर नोटिस चस्पा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद अभी भी यह सभी धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे है।

बता दें कि बीते मंगलवार सफीपुर कस्बे में बिना पंजीयन के संचालित निजी हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलाजी सेंटरों पर मुख्यालय से गठित स्वास्थ्य टीम में शामिल मियागंज सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. नितिन व छय रोग विशेज्ञ डॉ. मनीष कुमार ने छापेमारी की थी। 

जिसमें कई हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलाजी सेंटरों में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने पर नोटिस चस्पा कर पंजीयन होने के बाद ही उनका संचालन करने का अल्टीमेटम दिया था। परंतु राजनैतिक संरक्षण व विभागीय सांठगांठ से हॉस्पिटल व जांच केंद्रों का संचालन धड़ल्ले से कर गरीब जनता का जांच व इलाज के नाम पर शोषण किया जा रहा है। 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी हॉस्पिटल व जांच केंद्रों के संचालकों को पंजीयन सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 तारीख को प्रस्तुत होने के लिये कहा गया है। जो लोग बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल या जांच केंद्र संचालित कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, टीम में शामिल रहे मियागंज के चिकित्साधीक्षक डॉ. नितिन ने कहा कि छापेमारी के दौरान मानक विहीन जांच केंद्र व नर्सिंग होम बंद पाए गए थे। उनके विरुद्ध सीएमओ को रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Unnao में बारिश का दंश झेल रहे बच्चे...विद्यालय के कमरों में पहुंचा पानी, पढ़ाई बंद

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे