बरेली : कान्फ्रेंस में जुटे विशेषज्ञ, प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी का महत्व बताया

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी कान्फ्रेंस 2024 आयोजित

बरेली : कान्फ्रेंस में जुटे विशेषज्ञ, प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी का महत्व बताया

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में एलटी-10 सभागार में रविवार को प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। विशेषज्ञों ने प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी का महत्व बताया।

प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी आईआरआईए के संस्थापक और राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. रिजु मैथ्यू ने कहा कि प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी के इस नए युग में प्रिसिजन, इनोवेशन और पेशेंट-केंद्रित दृष्टिकोण का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। आज का रेडियोलॉजी क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पर्सनलाइज्ड केयर जैसी नई तकनीकों का प्रभावी योगदान है। विशेषज्ञों ने रेडियोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।

इससे पहले कान्फ्रेंस की शुरुआत बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. किरण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। आरंभ आईआरआईए बरेली चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. मोहित अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। कान्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से रेडियोलॉजी के क्षेत्र के कई प्रमुख विशेषज्ञ और चिकित्सक एकत्र हुए। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, कानपुर, मुरादाबाद और वाराणसी जैसे शहरों से विशेषज्ञ आयोजन में शामिल हुए।

प्रिवेंटिव रेडियोलॉजी आईआरआईए के संस्थापक और राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. रिजु मैथ्यू, आईआरआईए इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, यूपी स्टेट आईआरआईए के अध्यक्ष डॉ. राजीव जायसवाल, सचिव डॉ. तनुज गर्ग, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुमित टंडन, सचिव डॉ. नीरेज प्रजापति, डॉ. नम्रता राठौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डॉ. अतुल मेहरोत्रा, डॉ. भूपेंद्र आहूजा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कंचन भास्कर, डॉ. परिणीति सिंघल, डॉ. संगीता झा, डॉ. फहीम अहमद, डॉ. डीके सिंह, डॉ. अनुराग मित्तल, डॉ. राशि राठौड़, डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ. तरन्नुम, डॉ. अनुराग आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला