Double Decker Bus in Lucknow: लखनऊ में कीजिए डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस का सफर

महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

Double Decker Bus in Lucknow: लखनऊ में कीजिए डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस का सफर

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ में भी अब एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस पर सफर किया जा सकता है। महाराष्ट्र से यह बस लखनऊ पहुंच चुकी है। सिटी बस सेवा के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी ने बताया कि बस सेवा में डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस को शामिल करने के लिए कंपनी ने ट्रायल के तौर पर एक डबल डेकर बस को लखनऊ भेजा है। पहले चरण में कमता से स्कूटर इंडिया के बीच ट्रायल शुरू होगा, यानी बस का संचालन होगा। बताया जा रहा है कि ट्रायल सफल  होने के बाद बसों की संख्या बढ़ाई  जायेगी।

दरअसल, लखनऊ में अब तक इलेक्ट्रिक बस की सुविधा का लाभ यात्री ले रहे थे, लेकिन जल्द ही शहरवासी डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस का सफर कर सकेंगे। शुक्रवार को एसी डबल डेकर बस लखनऊ पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि राजधानी में डबल डेकर बस चलाने का सपना दशकों से देखा जा रहा था, एक बार डबल डेकर बस का संचालन शुरू हुआ भी था, लेकिन बाद में बिजली के तारों में बस के उलझ जाने से इस सेवा को रोक दिया गया था। अब एक बार फिर डबल डेकर एसी बस चलाने की तैयारी हो रही है, जिसका सीधा फायदा आम लोगों  को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- ATS: मास्टरमाइंड नवाब आरजू उर्फ लालू गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक के जाली स्टांप पेपर भी हुए बरामद