गोंडा: बदलता मौसम...मेडिकल कॉलेज में बढ़े सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज, वार्ड फुल

शनिवार को ओपीडी में 1500 मरीजों का हुआ इलाज 

गोंडा: बदलता मौसम...मेडिकल कॉलेज में बढ़े सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज, वार्ड फुल
डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्चा काउंटर पर लगी कतार

गोंडा, अमृत विचार। मौसम में बदलाव की आहट के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी प्रारंभ हो गया है। सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इन बीमारियों से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सर्दी, जुखाम, बुखार के करीब 1500 मरीजों का इलाज किया गया। डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही।  काउंटर कम होने के चलते मरीजों को पर्चा बनवाने में ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

अगस्त माह खत्म होने के साथ ही मौसम में व्यापक बदलाव देखा जा रहा है। रात में हल्की ठंड तो दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इस बदलते मौसम के चलते बीमारियां बढ़ रही हैं। बच्चे, बूढ़े, युवा सभी इसका शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार को पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक भारी भीड़ लगी रही। ओपीडी भी मरीजों से  खचाखच भरी रही। ओपीडी में 1500 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इनमें सर्दी, जुकाम बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही।  

WhatsApp Image 2024-09-01 at 15.15.27_86455029

मेडिकल वार्ड भी मरीजों से भरा है। चिकित्सकों के मुताबिक मौसम बदल रहा है, इसलिए मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। मेडिकल वार्ड पूरी तरीके से फुल हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राकेश तिवारी ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक के मरीज आ रहे हैं अधिकतर मरीजों को सर्दी, जुखाम, बुखार की समस्या है। कुछ मरीजों को भर्ती भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि जल जनित बीमारियां इस समय फैल रही है। घरों के आसपास जल भराव न होने दें ताकि घर में बीमारी प्रवेश न कर सके।

ये भी पढ़ें- गोंडा: इटियाथोक-बाबागंज सड़क को लेकर सीएम से मिले विधायक विनय द्विवेदी, टू लेन बनाने की मांग, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे