मुरादाबाद : मुड़िया मोहिउद्दीनपुर गो आश्रय स्थल में बीमार होकर मर रहीं गाय, गायों की दुर्दशा का वीडियो वायरल होने पर जिम्मेदारों में मचा हड़कंप

मुरादाबाद : मुड़िया मोहिउद्दीनपुर गो आश्रय स्थल में बीमार होकर मर रहीं गाय, गायों की दुर्दशा का वीडियो वायरल होने पर जिम्मेदारों में मचा हड़कंप

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता गोवंशों को संरक्षित व संवर्धित करने की है। तो वहीं जिले में गोवंश संरक्षण में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। डिलारी ब्लॉक में बने गो आश्रय स्थल में गायों की दुर्दशा की वायरल हुई वीडियो ने लोगों को अचंभित कर दिया है। गो आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों की देखभाल में लापरवाही साफ दिख रही है। हालांकि वीडियो में गो आश्रय स्थल से गायों का चारा चुराकर ले जाता एक शख्स साफ दिखाई दे रहा है।

जिले में सभी विकास खंडों में गोवंशों को संरक्षित करने के लिए गोशालाओं का निर्माण कराया गया है। इसी क्रम में विकासखंड डिलारी के गांव मुड़िया मोहद्दीपुर में गो-आश्रय स्थल बना है। पशुपालन विभाग की योजना के अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी पर गो-आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों की देखरेख करने की जिम्मेदारी शासन स्तर से तय है। इनकी निगरानी के लिए शासन ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी है। डिलारी ब्लॉक के गांव मुड़िया मोहद्दीनपुर में बने गोआश्रय स्थल में संरक्षित 68 गोवंशों की हालत से यह सभी अधिकारी अनजान हैं। 

गोशाला में एक के बाद एक गाय बीमार होने से मर रही हैं। इस ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के नरेगा का कार्य देख रहे जिला समाज कल्याण अधिकारी व ज्वाइंट बीडीओ रूपचंद भी खंड विकास अधिकारी के रूप में तैनात हैं। इसके अलावा गो-आश्रय स्थल के आसपास के 10 ग्राम प्रधानों को चारा, भूसा व अन्य जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। गांव के प्रधान सदाबहार का कहना है कि गाय बीमार चल रही हैं। जिसमें एक गाय की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। वीडियो में गो- आश्रय स्थल से एक व्यक्ति चारा चुरा कर बाहर ले जाता भी दिखाई दे रहा है। इससे गायों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। यह स्थिति वायरल वीडियो में देखने के बाद भी जिम्मेदार इनकार कर रहे हैं।

मुड़िया मोहिद्दीनपुर गांव में बने गो-आश्रय स्थल में गायों की हालात खराब है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुना है कि एक वायरल वीडियो में गायों की हालत खराब स्थिति में दिखाई दे रही है। खंड विकास अधिकारी रूपचंद से जानकारी की जाएगी। हालांकि वीडियो लगभग एक महीने पुरानी है। लेकिन गाय बीमारी से मरी है तो पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी की जाएगी।

सुमित यादव, मुख्य विकास अधिकारी
जो वीडियो फोटो वायरल हुई है वो मुझे भी मिली है। लेकिन यह वीडियो पुरानी है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया था कि जुलाई में दो गायों की मौत हुई थी। वो काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी रिपोर्ट भी बनाई गई है।-डॉ. अनिल कंसल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : फिल्मी स्टाइल में मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी युगल, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा...VIDEO वायरल

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे