मुरादाबाद : छिनैती करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, 14 हजार रुपये बरामद...भेजा जेल
मुरादाबाद । सिविल लाइन थाना पुलिस ने छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे हुए 14000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन व अस्पताल के बाहर तीमारदारों को भरोसे में लेकर उनके साथ वारदात करते थे। पुलिस ने मेरठ के लिसाडी थाना के ऊंचा सद्दीक नगर निवासी युसूफ उर्फ सुखा, लिसाडीगेट थाना के फिरोजनगर निवासी आसिफ उर्फ राजा और मझोला के भोला सिंह की मिलक निवासी साजिद हुसैन को गिरफ्तार किया है। बीती 24 अगस्त को तीनों आरोपियों ने 17000 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 14000 रुपये बरामद हुए हैं।
युसूफ और आसिफ के खिलाफ पहले से दो-दो मुकदमा दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लूटी हुई रकम को बाद वह आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क हादसे में पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर