मुरादाबाद : छिनैती करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, 14 हजार रुपये बरामद...भेजा जेल

मुरादाबाद : छिनैती करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, 14 हजार रुपये बरामद...भेजा जेल

मुरादाबाद । सिविल लाइन थाना पुलिस ने छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे हुए 14000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन व अस्पताल के बाहर तीमारदारों को भरोसे में लेकर उनके साथ वारदात करते थे। पुलिस ने मेरठ के लिसाडी थाना के ऊंचा सद्दीक नगर निवासी युसूफ उर्फ सुखा, लिसाडीगेट थाना के फिरोजनगर निवासी आसिफ उर्फ राजा और मझोला के भोला सिंह की मिलक निवासी साजिद हुसैन को गिरफ्तार किया है। बीती 24 अगस्त को तीनों आरोपियों ने 17000 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 14000 रुपये बरामद हुए हैं। 

युसूफ और आसिफ के खिलाफ पहले से दो-दो मुकदमा दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लूटी हुई रकम को बाद वह आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क हादसे में पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप