Kolkata Doctor Rape-Murder Case : महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाए सरकार...अधिवक्ताओं ने की निंदा

पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता से दुष्कर्म कर हत्या की अधिवक्ताओं ने की निंदा, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को दिया 

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाए सरकार...अधिवक्ताओं ने की निंदा

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुई घटना की निंदा कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासन के अधिकारी को देते अधिवक्ता

मुरादाबाद। पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता से दुष्कर्म कर हत्या की अधिवक्ताओं ने की निंदा की। कलेक्ट्रेट में एकत्रित अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को दिया। इसके माध्यम से दोषियों पर कड़ी कारवाई कर महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने और उसे सख्ती से लागू करने की मांग की। 

file image

वरिष्ठ अधिवक्ता शरमिताभ सिन्हा आदि के साथ अन्य अधिवक्ता एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डाक्टर के साथ बर्बरता से दुष्कर्म कर हत्या की अधिवक्ताओं ने की निंदा करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन के अधिकारी को दिया। इसके माध्यम से कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, सेना व अन्य विभागों में लड़कियां व महिलाएं काम कर देश की तरक्की में अपनी भूमिका निभा रही हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध न होने से आए दिन उन्हें कार्यस्थल पर उत्पीड़न व शारीरिक हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। जिससे बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का नारा सार्थक नहीं हो पा रहा है।

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की घटना आज के सभ्य समाज पर कलंक है। इसके दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए और कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता शरमिताभ सिन्हा, श्वेता अग्रवाल, सहर कमाल, योगेंद्र कुमार, सौरभ चौधरी, रजत कुमार, मोहम्मद यासर, निकुंज, वीरेंद्र कुमार, शुमाइला मिर्जा, वीना सिन्हा, दीपिका वर्मा, समीक्षा अग्रवाल, गौहर अली, मुमताज अली, अनिल चौहान, अनीता टंडन, संजीव यादव, प्रद्युम्न सिंह, सीमा सिक्का, रमा पांडेय अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नर्स से दुष्कर्म के आरोपी एबीएम अस्पताल के संचालक का भाई गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए हटा दी थी डीवीआर  

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे