Moradabad : लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह, क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। लखनऊ में बुधवार को कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनसे अपने क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग द्वारा 17 संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया।
कुंदरकी विधायक ने मुख्यमंत्री को 17 संपर्क मार्गों की सूची दी। बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 17 संपर्क मार्ग जिसमें ग्राम दोलारी से नवाबपुरा तक, हवाई अड्डा संपर्क मार्ग से भदासना तक, लोनिवि रोड से ग्राम समदा तक सहित अन्य गांवों के संपर्क मार्ग शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इन संपर्क मार्गों के जर्जर होने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आग्रह किया कि इन संपर्क मार्गों की विशेष तौर पर मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दें।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द ही इन संपर्क मार्गों की मरम्मत का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे।