बरेली:उपचुनाव में भाजपा की पूरी तैयारी...सभी सीटों पर होगी जीत

पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया दावा

बरेली:उपचुनाव में भाजपा की पूरी तैयारी...सभी सीटों पर होगी जीत

बरेली, अमृत विचार : पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सीट पर तीन-तीन मंत्रियों की टीम बना दी गई है। जनता के सहयोग से सभी सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कराएगी। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभागीय मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता में कहीं।

मंत्री ने जातिगत जनगणना को लेकर सपा, कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि सत्ता में चार बार आने के बाद भी समाजवादी पार्टी काे आरक्षण और संविधान का मुद्दा कभी याद नहीं आया, लेकिन विपक्ष में आने पर राजनीतिक राेटियां सेकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। योगी सरकार के सात साल के कार्यकाल में कई बदलाव देखने को मिले हैं।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगों के लिए उनकी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। पीएसयूएस केंद्रीय विश्व विद्यालय, सैनिक स्कूल, जेएनवीएस के साथ कानूनी विश्व विद्यालयों में भी मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज को 27 फीसदी आरक्षण घोषित कर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में ओबीसी छात्रों को भी 27 प्रतिशत आरक्षण को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ओबीसी की 18 जातियों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने बजट की बड़ी धनराशि दी है। मंत्री ने योजनाओं को लेकर कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के साधन मुहैया कराए गए हैं।