CM Yogi In Kanpur: सीएम ने सपा पर जमकर बोला निशाना...कांग्रेस का 1 बार नाम, बसपा का जिक्र नहीं

30 मिनट के भाषण में मुस्लिमों को याद दिलाया कि भाजपा बिना भेदभाव के दे रही योजनाओं का लाभ

CM Yogi In Kanpur: सीएम ने सपा पर जमकर बोला निशाना...कांग्रेस का 1 बार नाम, बसपा का जिक्र नहीं

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 में 37 सीटों पर कब्जा जमाने वाली समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री योगी के निशाने पर है। गुरुवार को जीआईसी मैदान के मंच से भी सपा के विरुद्ध उनके तेवर तल्ख रहे। योगी ने लगभग 30 मिनट के अपने भाषण में सिर्फ एक बार कांग्रेस का नाम लिया, जबकि बसपा का जिक्र तक नहीं किया। 

योगी ने अपने संबोधन में सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव के चलते मुस्लिम मतदाताओं को  याद दिलाया कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सभी को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है। इसलिए सीसामऊ के विकास के लिए पार्टी को वोट करने से नहीं हिचकें। मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी इनकी पहचान है। सीसामऊ से सपा के विधायक रहे इरफान सोलंकी पर भी वह हमलावर रहे। उन्होंने साफ कहा कि सपा का विधायक गरीब की संपत्ति पर कब्जा कर रहा था। उसने दंगे भड़काने की कोशिश की। 

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश दीक्षित का साथी 50 हजार का इनामिया संदीप गिरफ्तार...सरसैया घाट लेकर पहुंची पुलिस, कराई DVR की तलाश