लखनऊ नगर निगम: सदन शुरू होते ही पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त ने उठाया यह कदम

लखनऊ नगर निगम: सदन शुरू होते ही पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त ने उठाया यह कदम

लखनऊ, अमृत विचार। नगर निगम में शुक्रवार को सदन शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी और कांग्रेस पार्षद आपस में तीखी बहस करने लगे। सबसे पहले कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान सपा के पार्षद भी हंगामा करने लगे। पार्षदों के नाराजगी की वजह रामकी कंपनी और जीआईएस सर्वे में जवाब न मिलना बताया जा रहा है। हंगामा बढ़ता देख महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सदन छोड़ कर चले गए। 

वहीं सदन के बाहर पहुंचे किसान यूनियन ने विकास कार्य न होने का आरोप लगा कर नारेबाजी की। किसान यूनियन की तरफ से कहा जा रहा था कि फैजुल्लागंज की पार्षद रश्मि सिंह विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देती हैं। अधिकारी भी व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। जबकि सड़कों में पानी भरा हुआ है।

प्रशांत सक्सेना

 

दरअसल, नगर निगम में वर्ष 2024-25 की पहली बोर्ड बैठक में खूब हंगामा हुआ है। पक्ष व विपक्ष दोनों पार्षद हावी रहे। सदन में अपनी बात न रख पाने के कारण आपस में नोकझोंक हुई। किसी ने जीआईएस सर्वे को गलत बताकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो किसी ने हैदराबाद की रामकी कंपनी को सफाई का काम देने पर सवाल उठाए। जीआईएस सर्वे करने वाली कंपनी पर एफआईआर न होने पर नगर निगम को जिम्मेदार ठहाया। इसी से संबंधित कुछ सवालों के अफसरों द्वारा गोलमोल जवाब मिलने पर विवाद और बढ़ गया। बराबर होते हंगामे के बीच उठे पुराने मुद्दों के कारण विकास के नये एजेंडों पर चर्चा नहीं हो सकी। पार्षदों के शांत न होने पर महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह बीच में सदन से उठकर चले गए। दोपहर बाद दोबारा सदन आयोजित किया गया। फैजुल्लागंज में गंदगी व जलभराव से नाराज किसानों ने सदन के बाहर नारेबाजी की।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश