ठाकुरद्वारा दुष्कर्म मामला : पुलिस दो दिन के अंदर दाखिल करेगी चार्जशीट, सभी साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया 

ठाकुरद्वारा दुष्कर्म मामला : पुलिस दो दिन के अंदर दाखिल करेगी चार्जशीट, सभी साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया 

मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में नर्स से दुष्कर्म के मामले में पुलिस विवेचना के दौरान लगभग सभी साक्ष्यों को जुटा चुकी है। इनमें से ज्यादातर साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में दो दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। मामले में तीनों आरोपी इस वक्त न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू करेगी।

ठाकुरद्वारा स्थित अस्पताल में नर्स के साथ 17 अगस्त की रात आरोपी अस्पताल संचालक शाहनवाज ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता ने इस मामले में आरोपी शाहनवाज, उसकी सहयोगी नर्स मेहनाज, वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहनवाज, सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मामा ने भांजी संग किया दुष्कर्म

विवेचना में पुलिस लगभग सभी साक्ष्य जुटा चुकी है। ज्यादातर साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस शनिवार तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। इस मामले में विवेचना पूरी हो चुकी है। उन्होंने तीनों आरोपियों के खिलाफ दो दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की जाएगी। ठाकुरद्वारा पुलिस ने गैंगचार्ट तैयार कर अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा है। डीएम की संस्तुति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सीए श्वेताभ हत्याकांड: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सरगना विकास को भेजा जेल

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात