ठाकुरद्वारा दुष्कर्म मामला : पुलिस दो दिन के अंदर दाखिल करेगी चार्जशीट, सभी साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया 

ठाकुरद्वारा दुष्कर्म मामला : पुलिस दो दिन के अंदर दाखिल करेगी चार्जशीट, सभी साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया 

मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में नर्स से दुष्कर्म के मामले में पुलिस विवेचना के दौरान लगभग सभी साक्ष्यों को जुटा चुकी है। इनमें से ज्यादातर साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में दो दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। मामले में तीनों आरोपी इस वक्त न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू करेगी।

ठाकुरद्वारा स्थित अस्पताल में नर्स के साथ 17 अगस्त की रात आरोपी अस्पताल संचालक शाहनवाज ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता ने इस मामले में आरोपी शाहनवाज, उसकी सहयोगी नर्स मेहनाज, वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शहनवाज, सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मामा ने भांजी संग किया दुष्कर्म

विवेचना में पुलिस लगभग सभी साक्ष्य जुटा चुकी है। ज्यादातर साक्ष्यों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस शनिवार तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। इस मामले में विवेचना पूरी हो चुकी है। उन्होंने तीनों आरोपियों के खिलाफ दो दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की जाएगी। ठाकुरद्वारा पुलिस ने गैंगचार्ट तैयार कर अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा है। डीएम की संस्तुति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : सीए श्वेताभ हत्याकांड: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सरगना विकास को भेजा जेल

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें