लखनऊ: सड़क सुरक्षा के उपायों ने घटाया हादसों और मौतों का आंकड़ा, साल के सात माह का रिकॉर्ड दे रहा गवाही
जनवरी से जुलाई के बीच पिछले साल की तुलना में 192 मौत कम
नीरज मिश्र/लखनऊ, अमृत विचार: बीते सात माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से हुईं मौतों का जो आंकड़ा सामने आया है उसे सड़क सुरक्षा इकाई राहत भरी नजरों से देख रही है। इस साल की प्रथम तिमाही के बाद छमाही में भी आंकड़ों में स्थिरता दिख रही है। साल 2024 में बीते सात माह के दौरान दुर्घटनाओं और जनहानि का ग्राफ बता रहा है कि विभागीय प्रयास अब शायद सही ट्रैक पर हैं।
पिछले करीब एक दशक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हर साल हादसे और उनसे होने वाली मौतों का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही रहा है। लेकिन वर्ष 2024 के बीते सात महीनों में इन पर ब्रेक लगता दिख रहा है। माइनस में पहुंचे इस ग्राफ को बीते साल 2023 के सापेक्ष तुलनात्मक देखा जाए तो हादसों से होने वाली मौतों की संख्या 13,993 से घटकर 13,801 हो गई है। यानी 192 अंक का अंतर दर्ज किया गया है। वहीं अकेले जुलाई माह को तुलनात्मक रूप से देखा जाए मौतों की संख्या 113 कम हुई है।
राहत का तुलनात्मक अहसास कराते आंकडे़
प्रदेश में माह जनवरी से अगस्त माह में हुए हादसे- मौतों का तुलनात्मक संख्या
साल-2023- 25,777 -13,993
साल-2024- 25,881 -13,801
प्रदेश में अकेले जुलाई माह में हुए हादसे- मौतों की संख्या
साल-2023- 3,615 -1,851
साल-2024- 3,471 -1,738
बीते दो वर्षों में बढ़ा हुआ हादसों और मौतों का ग्राफ (जनवरी से दिसंबर तक का)
वर्ष -दुर्घटनाएं -मौत
2022 -41,746 -22,595
2023 -44,534 -23,652
साल 2024 की प्रथम तिमाही में कमी के बाद बीते सात माह के दौरान हादसों और मौतों के आंकड़ों में कमी आई है जो निश्चित तौर पर राहत देने वाली है। कोशिश है कि पूरे साल आंकड़ों में इसी तरह गिरावट बनी रहे। लोग सुरक्षित रहें। यातायात नियमों का पालन करते हुए चालक सचेत होकर वाहन चलाएं। इससे हादसे और मौतों की संख्या में और कमी आएगी। परिवहन आयुक्त और शासन इसे लेकर गंभीर है- पुष्पसेन सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा
ये भी पढ़ें- लखनऊ : खतरे में है कानून के रक्षकों की जान, जर्जर थाना भवनों के बीच गुजर रही रात