रुद्रपुर: नौकरी की तलाश में निकले युवक की हादसे में मौत

रुद्रपुर: नौकरी की तलाश में निकले युवक की हादसे में मौत

रुद्रपुर,अमृत विचार। गुरुवार की सुबह उस वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जब एक युवक अपने छोटे भाई की नौकरी की तलाश में सिडकुल घूम रहा था। तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम डंडिया बाबूराम सेंथल नवाबगंज बरेली निवासी 27 वर्षीय युवक विनोद कुमार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और राजा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। बताया कि दो दिन पहले ही उसका छोटा भाई प्रदीप कुमार नौकरी की तलाश में आया था। गुरूवार को विनोद अपने भाई को लेकर सिडकुल इलाके में नौकरी की तलाश में निकला था और भाई को सड़क किनारे खड़ा करके पैदल सड़क पार कर रहा था।

तभी अचानक सेक्टर नौ के समीप तेज रफ़्तार ट्रक ने यु वक को रौद दिया। गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिल ने पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली