मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को दिया मंत्र, कहा- राजनेता वही सफल हो सकता है, जो संवाद में माहिर हो

मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को दिया मंत्र, कहा- राजनेता वही सफल हो सकता है, जो संवाद में माहिर हो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को युवाओं को संवाद में माहिर होने का मंत्र देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में संवाद की कला अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राजनेता वही सफल हो सकता है, जो संवाद में माहिर हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि देखना होगा, हम जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उसमें युवाओं की क्या भूमिका होगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28वें युवा उत्सव-2025 में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी दल को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उत्सव 10 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में परम्परागत छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी आगे बढ़ सके। उसमें नेतृत्व का गुण, समाज और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के प्रति संवेदना होनी चाहिए। हम किसी भी क्षेत्र में कार्य करें, लेकिन अगर हमारे मन में राष्ट्रीयता, मातृभूमि के लिए प्यार, जनता व नागरिकों के प्रति संवेदना नहीं है तो ऐसी प्रगति बेमानी होती है।’’ 

यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को युवा उत्सव मनाया जाता है, क्योंकि 12 जनवरी युवा ऊर्जा के धनी तथा वैश्विक पटल पर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व युवा शक्ति को पहचान दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘22-23 साल बाद जब देश शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, तब आप भी अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे होंगे। तब ध्यान रखना होगा कि उस समय कैसा भारत चाहिए, उस भारत के निर्माण की कार्ययोजना में कौन कौन से पहलू होंगे। इन्हें हम आगे बढ़ा सकते हैं। विकसित भारत में युवाओं की क्या भूमिका होगी, इसे भी हमें देखना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि 63 युवा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके राष्ट्रीय महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास व विरासत की इस यात्रा में युवा भी सहभागी बने हैं। इस अवसर पर खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे।  

यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ