रुद्रपुर: भाजपा नेत्री के बेटे के हमलावरों पर हुआ इनाम घोषित

रुद्रपुर: भाजपा नेत्री के बेटे के हमलावरों पर हुआ इनाम घोषित

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला करने के पांच फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने फिर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों के एनबीडब्लू भी प्राप्त कर लिया है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय के पति मनमोहन राय भाटिया ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि 18 अगस्त की देर रात्रि उसका बेटा पीयूष राय भाटिया अपने परिवार के साथ घर लौटा ही था कि नौ हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साजिशकर्ता विक्रांत फुटेला,विकास गुप्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जबकि नामजद हमलावर अवनीश यादव उर्फ छोटू निवासी भदईपुरा,राहुल शर्मा भदईपुरा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बिंदु खेड़ा,खेमराज चौहान उर्फ रिंकू फूल सुंगा बनखंडी फेज चार,पवन कुमार निवासी जगतपुरा आवास फरार चल रहे है।

आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने एनबीडब्लू भी प्राप्त कर लिया है। एक बार फिर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान