सीतापुर पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, रेस्क्यू का जाना हाल

सीतापुर पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, रेस्क्यू का जाना हाल

सीतापुर, अमृत विचार। शारदा सहायक नहर की उत्तरी पटरी कटने से जलमग्न दो तहसील क्षेत्रों के 50 से अधिक गांव में भर गए पानी और प्रशासन द्वारा किये गए रेस्क्यू को जानने सोमवार देर रात मंडलायुक्त रोशन जैकब सीतापुर पहुंचीं। बिसवां तहसील क्षेत्र के लुधौरा और बाघपुरवा गांव के हालात जाने, रेस्क्यू कर बाढ़ के पानी से निकाले गए लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के लुधौनी, तिलोपुर, पण्डितपुरवा आदि गांव का जायज़ा लिया। 

पीएसी की एसडीआरएफ टीम के साथ कई और गांव में जाकर हालात भी जाने गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को और कैंप लगाने के लिए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने बताया कि बिसवां तहसील क्षेत्र स्थित लोधौरा गांव के बाहर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क धंस जाने के कारण शारदा सहायक नहर कट गई। जिससे बिसवां और महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांव में पानी पहुंच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर 530 लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया। निकाले गए लोगों के अलावा पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। मौके पर डीएम अभिषेक आनंद, एडीएम नीतीश सिंह, एसडीएम शिखा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: शारदा नहर कटने से दर्जनों गांव जलमग्न, हजारों बीघा फसल तबाह

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश