पीलीभीत: बंदरों का फैला आतंक...छत पर सोने गए बुजुर्ग पर किया हमला, गिरकर मौत

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई बुजुर्ग की मौत

पीलीभीत: बंदरों का फैला आतंक...छत पर सोने गए बुजुर्ग पर किया हमला, गिरकर मौत

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। छत पर सोने गए बुजुर्ग पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया।  बचने के प्रयास में वह जीने से गिरकर घायल हो गए। दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त उनकी रास्ते में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्याणपुर के रहने वाले राजेश ने बताया कि उनका परिवार मिट्टी के बर्तन बनाकर बिक्री करके परिवार का भरण पोषण करता है। 52 वर्षीय पिता अयोध्या प्रसाद पुत्र धनीराम रविवार रात खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चले गए थे। देर रात करीब 12 बजे के बाद वह लघुशंका करने के लिए उठे। छत पर बंदरों का झुंड आ गया और अचानक पिता पर हमला कर दिया। बंदरों से खुद के बचाने के प्रयास में पिता अयोध्या प्रसाद जीने से लुढ़कते हुए बरामदे में गिरकर घायल हो गए। रात को ही परिवार वाले उन्हे इलाज के लिए पीलीभीत ले गए। आरोप है कि कई निजी अस्पतालों में गए लेकिन हालत गंभीर बताते हुए सभी ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। जिस कारण पिता को परिवार वाले वापस घर ले आए। सोमवार सुबह 108 एंबुलेंस से पिता को सीएचसी बरखेड़ा ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज पीलीभीत रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त पिता की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश