पीलीभीत: बंदरों का फैला आतंक...छत पर सोने गए बुजुर्ग पर किया हमला, गिरकर मौत

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई बुजुर्ग की मौत

पीलीभीत: बंदरों का फैला आतंक...छत पर सोने गए बुजुर्ग पर किया हमला, गिरकर मौत

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। छत पर सोने गए बुजुर्ग पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया।  बचने के प्रयास में वह जीने से गिरकर घायल हो गए। दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त उनकी रास्ते में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्याणपुर के रहने वाले राजेश ने बताया कि उनका परिवार मिट्टी के बर्तन बनाकर बिक्री करके परिवार का भरण पोषण करता है। 52 वर्षीय पिता अयोध्या प्रसाद पुत्र धनीराम रविवार रात खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चले गए थे। देर रात करीब 12 बजे के बाद वह लघुशंका करने के लिए उठे। छत पर बंदरों का झुंड आ गया और अचानक पिता पर हमला कर दिया। बंदरों से खुद के बचाने के प्रयास में पिता अयोध्या प्रसाद जीने से लुढ़कते हुए बरामदे में गिरकर घायल हो गए। रात को ही परिवार वाले उन्हे इलाज के लिए पीलीभीत ले गए। आरोप है कि कई निजी अस्पतालों में गए लेकिन हालत गंभीर बताते हुए सभी ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। जिस कारण पिता को परिवार वाले वापस घर ले आए। सोमवार सुबह 108 एंबुलेंस से पिता को सीएचसी बरखेड़ा ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज पीलीभीत रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त पिता की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स