इटावा में बदायूं सांसद आदित्य यादव बोले- 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना, BJP सरकार हर तरह से विफल साबित

सपा के बदायूं सांसद आदित्य यादव इटावा पहुंचे

इटावा में बदायूं सांसद आदित्य यादव बोले- 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना, BJP सरकार हर तरह से विफल साबित

इटावा, अमृत विचार। सपा के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का सभी कार्यकर्ता संकल्प लें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी करके जुटने का आह्वान किया।

सैफई में पीजीआई चौराहे पर रामवीर सिंह यादव के प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर सांसद आदित्य यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर तरह से विफल साबित हुई है। यह सरकार द्वेष भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश में कानून के नाम पर जंगल राज कायम है, हत्या चोरी लूट छिनैती ने उद्योग का दर्जा ले लिया है। 

बिजली व्यवस्था पर अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए आदित्य यादव ने कहा इटावा जिले के गांव में किसानों को मात्र 5-6 घंटे बिजली मिल रही है। जब कि मुख्यमंत्री विधानसभा में 24 घंटे बिजली देने की बात करते है। जबकि हकीकत कुछ और है। 

उन्होंने मुखिया योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री जी लगभग छह माह पूर्व सपा सरकार में बने 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करके गए थे । उस उद्घाटन के बाद क्या हुआ, अभी तक हॉस्पिटल चालू नही हो सका। 

यही सरकार की सच्चाई है शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर सरकार की नाकामी जनता के सामने आ चुकी है। उद्घाटन के मौके पर सांसद बदायूं आदित्य यादव व मौजूद अतिथियों का रामवीर सिंह यादव, दीपेंद्र व मुकेश ने पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री विश्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, ब्लॉक प्रमुख बरनाहल नीरज यादव, कर्म राज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य, सपा विधान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष राम नरेश यादव, शिवकुमार यादव प्रधानाचार्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप यादव 'सोनू', नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखबार, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, राकेश यादव प्रधान, विनय पांडेय, रामवीर यादव ब्लॉक अध्यक्ष सपा जसवंतनगर, बिल्लू यादव सभासद रहे।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: वो शादी का बना रही थी दबाव...लेकिन मैं तैयार नहीं था, महिला सिपाही को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी डॉक्टर का कबूलनामा

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश