Auraiya News: मालगाड़ी के ब्रेक शू हुए जाम...रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच 20 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

Auraiya News: मालगाड़ी के ब्रेक शू हुए जाम...रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच 20 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

औरैया, अमृत विचार। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम होने से इटावा से कानपुर आ रही एक मालगाड़ी को कंचौसी से पहले रोका गया। हालांकि इस घटना का यात्री ट्रेनों पर असर नहीं पड़ा। काफी मशक्कत के बाद रेल रूट बहाल हो सका। 

सोमवार को इटावा से कानपुर आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का ब्रेक-शू जाम होने पर लोको पायलट ने कंचौसी स्टेशन और क्रासिंग के बीच ब्रेक लगाते हुए गार्ड को सूचना दी। तकरीबन 20 मिनट तक मालगाड़ी के रुकने से पीछे आ रही एक मालगाड़ी को स्टेशन के आउटर पर रोका गया। काफी मशक्कत बाद रेल रूट बहाल हो सका।  

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर बना है। सफल संचालन के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह कवायद की है। सोमवार को इटावा स्टेशन से कानपुर आ रही मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया ब्रेक-शू जाम होने से दिक्कत महसूस होने पर लोको पायलट ने ब्रेक लगा दी। सतर्कता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी। पीछे आ रही एक मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया। इस घटना का असर यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा। 

न्यू कंचौसी से पहुंचे कैरिज ऐंड वैगन के कर्मचारी ने एक दूसरे से सटे ब्रेक-शू को अलग करते हुए तकनीकी परीक्षण किया। इसके बाद गंतव्य को मालगाड़ी रवाना हो सकी थी। इसके साथ ही आउटर पर रोकी गई मालगाड़ी को एक-एक कर पास कराया जा सका। दोपहर बाद यातायात सुचारू हो सका था। क्रासिंग और स्टेशन के बीच मालगाड़ी खड़ी होने से वाहन सवार जाम में परेशान हुए। इस संबंध न्यू स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया ब्रेक शू में कमी आने से ट्रेन को रोका गया था।

ये भी पढ़ें- Unnao: पति को प्रेमिका के साथ देख आपा खो बैठी पत्नी...तीनों के बीच दे दनादन, देखने वालों का लगा मजमा, देखें- VIDEO

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास