शर्मनाक: जबरन गर्भपात कराया, छह माह का भ्रूण आंगन में दफनाया, मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाला, जानें मामला

चिनहट निवासी पीड़िता ने सुसरालवालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

शर्मनाक: जबरन गर्भपात कराया, छह माह का भ्रूण आंगन में दफनाया, मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाला, जानें मामला

लखनऊ, अमृत विचार। मध्य प्रदेश निवासी ससुरालवालों ने महिला का जबरन गर्भपात कराकर छह माह के भ्रूण को आंगन में दफना दिया। दोबारा गर्भवती होने पर महिला को पीट कर घर से निकाल दिया। चिनहट निवासी पीड़िता की तरफ से डाकपैड से मिले लेटर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र कल्याणी बिहार निवासी पूजा शर्मा की तरफ से प्रार्थना-पत्र मिला है। इसमें उसने बताया कि शादी वर्ष 2019 को अनिल शर्मा निवासी मोहल्ला चुनकाई, जिला कटनी, मध्य प्रदेश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सास पुष्पा देवी, ससुर बिहारी लाल, ननद शीला व रानी कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे थे। 

छह महीने की गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात करा कर भ्रूण आंगन में दफन कर दिया। दोबारा गर्भवती होने पर प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई। जहां वर्ष 2022 में बच्ची को जन्म दिया, तब ससुराल वाले नहीं आए। 
कुछ दिन बाद पति ससुराल ले गए।

वर्ष 2023 में पुन: गर्भवती होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि डाकपैड से मिले लेटर के आधार पर ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-Shri Krishna Janmashtami आज: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे