पीलीभीत: घास काट रहे ग्रामीण पर बाघ का हमला, भीड़ ने शोर मचाया तो बची जान

हमले के बाद से खेत में काम करने वाले ग्रामीणों में बाघ की दहशत

पीलीभीत: घास काट रहे ग्रामीण पर बाघ का हमला, भीड़ ने शोर मचाया तो बची जान

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। खेत में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर शराबा कर उसे बचाया। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हमले के चलते ग्रामीणों में दहशत रही।

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव नवदिया मुजप्ता के रहने वाले मुनीश पुत्र कुंदनलाल खेती करते हैं। रविवार दोपहर बाद वह दुर्जनपुर गांव के पास पशुओं के लिए घास काटने गए थे। उनके साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग भी घास काट रहे थे। इसके अलावा अन्य ग्रामीण खेतों में धान की निराई कर रहे थे। इस बीच जंगल से निकल कर आए बाघ ने मुनीश पर हमला कर दिया। गर्दन और चेहरे पर घाव कर दिए। चीखने चिल्लाने पर आस पास के खेतों मे काम कर रहे शिवसरन, रामलाल सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शोर शराबा करने पर बाघ वापस जंगल की तरफ भाग गया। परिवार वाले भी हमले की जानकारी पर आ गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।  हरीपुर रेंज के रेंजर बीएस रावत ने बताया कि एक ग्रामीण पर वन्य जीव के हमले की जानकारी लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जांच के लिए टीम को मौके पर भेजी गई है। जांच के बाद ही किस वन्यजीव का हमला है, इसकी पुष्टि की जा सकेगी

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे