टनकपुर: एक ओर हाइड्रा क्रेन खाई में गिरी तो दूसरी ओर भैंस से टकराया बाइक सवार...2 लोगों की मौत

टनकपुर: एक ओर हाइड्रा क्रेन खाई में गिरी तो दूसरी ओर भैंस से टकराया बाइक सवार...2 लोगों की मौत

टनकपुर, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के चल्थी के पास काम कर रहे हाइड्रा क्रेन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना में घर जा रहे एक ग्रामीण की पूर्णागिरि मार्ग में बाइक भैंस की टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार रात करीब 10 बजे टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में चल्थी के समीप एक हाइड्रा क्रेन  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में क्रेन चालक विक्रम पासवान (40) पुत्र जितन पासवान निवासी ग्राम झंडापुर थाना विलीपुर जिला भागलपुर बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉ. उमर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में पूर्णागिरि मार्ग पर रात्रि करीब 10:30 बजे भैंस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार रात्रि पूर्णागिरि मार्ग में गैड़ाखाली गांव के पास 32 वर्षीय अशोक भारती पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम चिलियाघोल, टनकपुर से अपने आवास चिलियाघोल जा रहा था। तभी उसकी बैइक भैंस से टकरा गई।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। जहां डॉ. उमर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि दोनों का पीएम करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे