Fatehpur News: गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार दोस्त डूबे, दो की मौत...गोताखोरों ने दो को बचाया

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट का मामला

 Fatehpur News: गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार दोस्त डूबे, दो की मौत...गोताखोरों ने दो को बचाया

फतेहपुर, अमृत विचार। चार दोस्त घर से बिना बताए गंगा नदी में नहाने गए थे। यहां गहरे पानी में चले जाने से चारों नदी में डूबने लगे। युवकों को डूबता देखकर आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से दो युवकों को बचा लिया। गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के भखन्ने गांव के रहने वाले अरुण विश्वृकर्मा का 18 साल का बेटा शोभित विश्वृकर्मा, राजेन्द्र मिश्रा का 14 साल का बेटा संजय मिश्रा, जगमोहन पाल का 18 साल का बेटा अरविंद कुमार और कौशांबी जिले के भरेटा बाग अजुहा थाना सैनी के रहने वाले अरुण कुमार का बेटा आलोक कुमार कुशवाहा दोस्त है। 

शनिवार को करीब 11 बजे घर वालों को बिना बताए सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के नौबस्ता घाट गंगा नदी में नहाने गए थे। गंगा नदी में नहाते समय चारों दोस्त गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने में डूब गए। इस बीच चीख-पुकार सुनकर आस पास मौजूद नाविकों ने गंगा नदी में डूब रहे अरविंद कुमार और आलोक कुमार कुशवाहा को बचा लिया। नदी में डूबने से शोभित और संजय की मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से एक किलोमीटर दूर नदी से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गंगा नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए थे, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों को गोताखारों ने बचा लिया। परिजनों ने बताया कि यह चारों घर से बिना बताए गंगा नदी नहाने आए थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में विजिलेंस का छापा...अपर नगर आयुक्त प्रथम के पीए को रंगेहाथ 10 हजार की घूस लेते पकड़ा

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें