Fatehpur News: गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार दोस्त डूबे, दो की मौत...गोताखोरों ने दो को बचाया

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट का मामला

 Fatehpur News: गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार दोस्त डूबे, दो की मौत...गोताखोरों ने दो को बचाया

फतेहपुर, अमृत विचार। चार दोस्त घर से बिना बताए गंगा नदी में नहाने गए थे। यहां गहरे पानी में चले जाने से चारों नदी में डूबने लगे। युवकों को डूबता देखकर आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से दो युवकों को बचा लिया। गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के भखन्ने गांव के रहने वाले अरुण विश्वृकर्मा का 18 साल का बेटा शोभित विश्वृकर्मा, राजेन्द्र मिश्रा का 14 साल का बेटा संजय मिश्रा, जगमोहन पाल का 18 साल का बेटा अरविंद कुमार और कौशांबी जिले के भरेटा बाग अजुहा थाना सैनी के रहने वाले अरुण कुमार का बेटा आलोक कुमार कुशवाहा दोस्त है। 

शनिवार को करीब 11 बजे घर वालों को बिना बताए सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के नौबस्ता घाट गंगा नदी में नहाने गए थे। गंगा नदी में नहाते समय चारों दोस्त गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने में डूब गए। इस बीच चीख-पुकार सुनकर आस पास मौजूद नाविकों ने गंगा नदी में डूब रहे अरविंद कुमार और आलोक कुमार कुशवाहा को बचा लिया। नदी में डूबने से शोभित और संजय की मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से एक किलोमीटर दूर नदी से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गंगा नदी में नहाते समय चार युवक डूब गए थे, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों को गोताखारों ने बचा लिया। परिजनों ने बताया कि यह चारों घर से बिना बताए गंगा नदी नहाने आए थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में विजिलेंस का छापा...अपर नगर आयुक्त प्रथम के पीए को रंगेहाथ 10 हजार की घूस लेते पकड़ा

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे