कासगंज: महिला की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच जारी

26 अगस्त तक कोई भी रख सकता है अपना पक्ष

कासगंज: महिला की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच जारी

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। दस अगस्त को गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरु होगी। 26 अगस्त सुबह दस बजे से पांच बजे तक घटना के संबंध में साक्ष्य और वीडियों, फोटो प्रस्तुत कर अपने बयान दर्ज करा सकता है। 

दरअसल बीती 10 अगस्त को प्रसूता ममता पत्नी मोहन सिंह पुत्री अशोकपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गजौरा सुन्नगढी ने नार्मल डिलिवरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा पर पुत्र को जन्म दिया था। प्रसव उपरान्त ममता का लगातार रक्तस्राव बना रहा। स्थिति अनियन्त्रित होने के कारण तैनात स्टाफ ने ममता को जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई थी। मामले में परिजनों द्वारा सीएचसी अधीक्षक मुकेश यादव एवं तीन स्टाफ नर्सो अलीश, बैबी व अर्चना यादव पर लापरवाही सहित गंभीर आरोप लगाए। प्रसूता की मौत का जिम्मेदार ठहराया। सीएचसी पर परिजनों ने मृतका का शव रखकर हंगामा काटा और लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। जिलाधिकारी मेधा रुपम ने 12 अगस्त को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। जांच के लिए एसडीएम अंजली गंगवार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के परिजनो एवं सीएचसी स्टाफ के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मामले में मजिस्ट्रीयल जांच लगातार जारी है। जिसमे उक्त घटना के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष एवं साक्ष्य 26 अगस्त की सुबह 10.00 बजे से सांय 05.00 जिलाधिकारी के कार्यालय में दे सकता है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे