UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया अनुभव, बोले- गणित ने समय खपाया तो हिंदी ने बचाया

परीक्षार्थी बोले, पूरा प्रश्नपत्र औसत, समस्याएं भी बताईं

UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया अनुभव, बोले- गणित ने समय खपाया तो हिंदी ने बचाया

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देकर केंद्र से निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया। कहा कि गणित के प्रश्नों में अधिक समय लगा, जबकि हिंदी के प्रश्नों में समय की बचत हुई। खासतौर पर हिंदी में मुहावरे आसान रहे। 

बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी सुरेंद्र कुमार, सुधीर यादव व वंदना कश्यप ने बताया कि गणित के प्रश्नों में उत्तर तलाशने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। सीधे फार्मूले वाले प्रश्न बहुत कम थे। इस लिहाज से प्रश्नों को हल करने में काफी समय लगा। इसके उलट हिंदी के प्रश्न बहुत सामान्य थे। खासतौर मुहावरे आम बोलचाल वाले थे। 

इस तरह के प्रश्नों को हल करने में किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई। परीक्षार्थी अभय शर्मा, प्रवीनवीर यादव, मोहम्मद हैदर और रश्मि कुमारी ने बताया कि प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और रीजनिंग काफी सरल रही। सामान्य रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने में किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई।

क्या बोले परीक्षार्थी

प्रश्न पत्र औसत रहा, इससे परिणाम बेहतर आने की उम्मीद है। गणित के प्रश्न थोड़े उलझे हुए थे, लेकिन पूरा प्रश्न पत्र बेहतर हुआ है। सुरक्षा बहुत थी।- आशू यादव, फिरोजाबाद

परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त थी। हम लोगों के कड़े तक उतरवा लिए गए। राखियां भी पहनकर भीतर जाने नहीं दिया गया। अंदर फोटोग्राफी भी हुई।- मनोज कुमार, आगरा

परीक्षा के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हुई। सबसे ज्यादा परेशानी केंद्र तलाशने में हुई। हम लोग बाहर से आए हैं, केंद्र तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं थी।- राहुल कुमार, आगरा

परीक्षा केंद्रों को यदि परीक्षार्थियों के शहर में ही बनाया जाता तो असुविधा नहीं हाती। इस बार हम लोगों को रास्ते में काफी परेशानियां झेलते हुए परीक्षा देनी पड़ी।- नरेंद्र यादव, आगरा

ये भी पढ़ें- कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की पहली पाली समाप्त: कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों को दिया गया प्रवेश

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे