बाराबंकी: 21 करोड़ से संवरेंगी 1154 ग्राम पंचायतें, होंगे विकास कार्य

पंचायती राज विभाग को मिली 15वें वित्त की प्रथम किस्त

बाराबंकी: 21 करोड़ से संवरेंगी 1154 ग्राम पंचायतें, होंगे विकास कार्य

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के 1154 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में अब तेजी आएगी। केंद्र सरकार के द्वारा पंचायती राज विभाग के माध्यम से 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों को 21 करोड़ से अधिक की धनराशि खातोां में भेजी है। इस धनराशि से गांव में नाली, खड़ंजा, प्रकाश, मरम्मत व ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराए जाएंगे। यह कार्य पूर्व में तैयार की गई कार्ययाेजना के आधार पर होंगे। 

ग्राम पंचायतों में विकास कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर धनराशि प्राप्त होती रहती है। इसी क्रम में अब शासन ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए 21 करोड़ तीन लाख 46 हजार 971 रुपये का बजट दिया है। इसके तहत टाइड व अनटाइड दोनों कार्य कराए जाते हैं। लंबे समय से बजट न मिलने के चलते ग्राम पंचायतों में कई तरह के कार्य रुके हुए थे। ऐसे में राशि मिलने के बाद अधूरे व नए कार्यों में तेजी आएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद शासन ने 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायताें को राशि भेजी है। पिछले लंबे समय से राशि न मिलने से कार्य प्रभावित था। केवल मनरेगा के तहत कार्य हो रहे थे। अब राशि मिली है तो गांव के विकास कार्यों में तेजी आएगी। पूर्व में विकास कार्यों की तैयार की गई कार्ययोजना के आधार पर गांवों में प्रमुखता से कार्य शुरु होंगे। यह धनराशि प्रधान और सचिव के संयुक्त ग्राम निधि के खातें में भेजी गई है।

क्षेत्र पंचायत को मिला 45 करोड़ से अधिक का बजट
ग्राम पंचायतों की तरह ही क्षेत्र पंचायतों को भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए शासन ने 45 करोड़ 74 हजार 351 रुपये का बजट अवमुक्त किया है। इस सरकारी बजट से प्रस्तावों के आधार पर काम कराएं जाएंगे। इस बजट से बनीकोडर ब्लॉक को 33,73,778 रुपये, बंकी को 28,49,713 रुपये, दरियाबाद को 27,41,350 रुपये, देवा ब्लॉक को 31,53,166 रुपये, फतेहपुर ब्लॉक को 32,92,071 रुपये,  हैदरगढ़ को 29,66,832 रूपये, हरख को 28,53,175 रुपये, मसौली को 28,95,961 रूपये, निंदूरा को 36,50,076 रुपये, पूरेडलई ब्लॉक को 20,37,137 रूपये, रामनगर को 27,21,151 रुपये, सिद्धौर को 35,09,722 रुपये, सिरौलीगौसपुर ब्लॉक को 27,97,770 रुपये, सूरतगंज को 33,47,275 और त्रिवेदीगंज ब्लॉक को 28,85,124 रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। इस प्रकार देखे तो सबसे अधिक बजट आकांक्षी ब्लॉक निंदूरा को मिला है। जबकि दूसरा आकांक्षी ब्लाॅक पूरेडलई को सबसे कम धनराशि मिली है।

निधि पाने में मसौली ग्राम पंचायत अव्वल
ग्राम पंचायतों को भेजी गई धनराशि के मामले में सबसे अधिक धनराशि मसौली विकास खंड के मसौली ग्राम पंचायत को मिली है। इस बड़ी ग्राम पंचायत को इस बार 10 लाख 47 हजार 309 रुपये की धनराशि भेजी गई है। इस धनराशि से ग्राम पंचायत में विकास कार्य होंगे। इसके बाद अधिक धनराशियों में इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत शहावपुर को 7 लाख 30 हजार 166 रुपये, बंकी ब्लॉक के जहांगीराबाद ग्राम पंचायत को 5 लाख 10 हजार 611 रुपये और बनीकोडर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सूरजपुर को 4 लाख 31 हजार 467 रुपये की धनराशि मिली है।

15वें वित्त की राशि सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच गई है। सचिव व ग्राम प्रधान को इस राशि से गांव में विकास कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। नाली, खड़ंजा, प्रकाश, मरम्मत व ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराए जाएंगे-नितेश भोंडेले, जिला पंचायती राज अधिकारी, बाराबंकी।

ये भी पढ़ें- शहर के पॉश इलाके में तैयार हो रही लैला मंजनू वाली गली