गाजा पर इजरायली हमलों में पांच फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा पर इजरायली हमलों में पांच फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा। उत्तरी गाजा पर इज़रायली सेना के हमलों में पांच फिलीस्तीनी मारे गए है। फ़िलिस्तीनी और इज़रायली सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इजरायली सेना द्वारा क्षेत्र से निकासी के आदेश दिए जाने के बाद उत्तरी गाजा पर इज़रायली हमलों में पाँच फ़िलिस्तीनी मारे गए। 

फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इज़रायली सेना ने बेत लाहिया के बाहरी इलाकों और आस-पास के कई इलाकों में भारी गोलाबारी की। स्थानीय चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गोलाबारी में पाँच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

इज़रायली सेना ने बताया कि दिन में पहले बेत लाहिया क्षेत्र से इज़रायल को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए। जवाब में इज़रायली सेना ने बेत लाहिया और आस-पास के इलाकों के निवासियों को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया। इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने कहा कि इज़रायली सेना ''इन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ़ बलपूर्वक और तुरंत कार्रवाई करेगी।''

उल्लेखनीय है कि इज़रायल ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़रायली सीमा पर हमास के हमले के प्रतिशोध में गाजा में हमास के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर हमले किये है जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए। लंबे समय तक चले संघर्ष ने एन्क्लेव में 40,000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों की मौत हो गयी है।  

यह भी पढ़ें:-बरेली: सीबी गंज के पास डबल डेकर बस पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे