यात्रियों को त्योहारों पर मिलेगी राहत, चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

पंजाब और राजस्थान आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

यात्रियों को त्योहारों पर मिलेगी राहत, चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
डेमो

लखनऊ, अमृत विचार। त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इसमें दो ट्रेनें जोधपुर से मऊ और एक गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच चलाई जाएगी। तीनों ट्रेनें लखनऊ से गुजरेंगी। इन सीटों में यात्री आरक्षित बर्थ बुक करा सकेंगे।

ट्रेन नंबर 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्योहार स्पेशल का संचालन जोधपुर से 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार और मऊ से 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को 8 फेरों के लिए किया जाएगा। 04815 त्योहार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17:30 बजे रवाना होकर पीपाड़ रोड से 18:10 बजे, गोटन से 18:40 बजे, मेड़ता रोड से 19:05 बजे, रेन से 19:24 बजे, डेगाना जं. से 19:48 बजे, मकराना से 20:23 बजे, कुचामन सिटी से 20:38 बजे, नावा सिटी से 20:55 बजे, फुलेरा से 21:52 बजे, जयपुर से 23:10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23:24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 0:45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 01:10 बजे, खेड़ली से 01.27 बजे, नदबई से 01:44 बजे, भरतपुर से 2:10 बजे, मथुरा जं. से 4:05 बजे, हाथरस सिटी से 4:55 बजे, कासगंज से 6:05 बजे, फर्रुखाबाद से 8:15 बजे, कन्नौज से 9:17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12:00 बजे, लखनऊ से 13:40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17:15 बजे और शाहगंज से 21:00 बजे, खोरासन रोड से 21:32 बजे, आजमगढ़ से 22:15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22:47 बजे छूटकर मऊ 23:20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 4:00 बजे रवाना होकर मुहम्मदाबाद से 4:32 बजे, आजमगढ़ से 5:05 बजे, खोरासन रोड से 5:47 बजे, शाहगंज से 6:40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 9:20 बजे और लखनऊ से 12:10 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन जोधपुर 8:55 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन जोधपुर से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार और मऊ से 7 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को 9 फेरों के लिए किया जाएगा। 04823 ट्रेन शनिवार को जोधपुर से 17:30 बजे रवाना होकर पीपाड़ रोड से 18:10 बजे, गोटन से 18:40 बजे, मेड़ता रोड से 19:05 बजे, रेन से 19:24 बजे, डेगाना जं. से 19:48 बजे, मकराना से 20:23 बजे, कुचामन सिटी से 20:38 बजे, नावा सिटी से 20:55 बजे, फुलेरा से 21:52 बजे, जयपुर से 23:10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23:24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00:45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 1:10 बजे, खेड़ली से 1:27 बजे, नदबई से 1:44 बजे, भरतपुर से 2:10 बजे, मथुरा जं. से 4:05 बजे, हाथरस सिटी से 4:55 बजे, कासगंज से 6:05 बजे, फर्रुखाबाद से 8:15 बजे, कन्नौज से 9:17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12:35 बजे, लखनऊ से 14:10 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17:15 बजे तथा शाहगंज से 21:00 बजे, खोरासन रोड से 21:32 बजे, आजमगढ़ से 22:15 बजे और मुहम्मदाबाद से 22:47 बजे छूटकर मऊ 23:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में इन सभी स्टेशनों पर ठहरते हुए यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 04824 मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को मऊ से 4:00 बजे रवाना होकर मुहम्मदाबाद से 4:32 बजे, आजमगढ़ से 5:05 बजे, खोरासन रोड से 5:47 बजे, शाहगंज से 6:40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 9:20 बजे, लखनऊ से 12:10 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना हो कर यह ट्रेन पीपाड़ रोड से 7:10 बजे छूटकर जोधपुर 8:55 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ त्याेहार स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से 24, 31 अक्टूबर, 7 एवं 14 नवम्बर को प्रत्येक गुरुवार और गोरखपुर से 25 अक्टूबर, 1, 8 और 15 नवम्बर प्रत्येक शुक्रवार को 4 फेरों के लिये चलाई जाएगी। 04518 ट्रेन चंडीगढ़ से 23: 15 बजे रवाना होकर कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 0:25 बजे, सहारनपुर से 2:30 बजे, मुरादाबाद से 6:20 बजे, बरेली से 7:42 बजे, लखनऊ से 11:45 बजे, गोंडा से 15:35 बजे तथा बस्ती से 16:53 बजे छूटकर गोरखपुर 18:20 बजे पहुंचेगी। 04517 नंबर ट्रेन गोरखपुर से 22:05 बजे रवाना होकर कर बस्ती से 23:04 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00:40 बजे, लखनऊ से 3:10 बजे, बरेली से 7:02 बजे, मुरादाबाद से 8:48 बजे, सहारनपुर से 12:07 बजे और अम्बाला कैंट से 13:25 बजे छूटकर चंडीगढ़ 14:10 बजे पहुंचेगी ।

ये भी पढ़ें- Model Gang Rape Case: तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम बिहार में दे रही दबिश