रुद्रपुर: मोबाइल ट्रेवल्स एप्लिकेशन ऐप पर होगी बड़ी कार्रवाई, बिना परमिट टैक्सी चालकों पर कसेगी नकेल

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन मोबाइल ट्रेवल्स एप्लिकेशन ऐप के माध्यम से प्राइवेट वाहनों को टैक्सी बनाकर संचालन करने वालों की अब खैर नहीं होगी। कारण जिले के एसएसपी ने अधीनस्थों को आदेशित किया है कि मुहिम चलाकर फर्जी तरीके से संचालित गाड़ियों और चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
पिछले कुछ दिन पहले व्यापारियों ने बला-बला नाम की ऐप्लिकेशन से दूर-दराज की सवारियां ढोने का मुद्दा उठाया है। जिस में वाहनों को कोई भी पंजीकरण नहीं था और न ही चालकों का कोई सत्यापन हुआ। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिला पुलिस को आदेशित किया है कि अपने-अपने इलाकों में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जाए जो प्राइवेट वाहन होने के बाद भी टैक्सी के रूप में संचालित हो रहे हैं।
साइबर की टीम ऑनलाइन मोबाइल ऐप को खोजेगी। जिनका ऑल इंडिया परमिट, चालकों का सत्यापन, टैक्सी नंबर का नहीं होगा। इसके विरुद्ध भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पंजीकृत टैक्सी चालक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिसके बाद तत्काल फर्जी टैक्सी संचालन की धरपकड़ होगी और सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का संचालन संगीन अपराधों को जन्म देता है। जिसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। ऐसे वाहनों व उनका संचालन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।