बरेली : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान तीन दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

एसपी यातायात ने जारी किए दिशा निर्देश

बरेली : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान तीन दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचेंगे, जिससे जाम की स्थित हो सकती है। इसकी वजह से यातायात पुलिस ने 23, 24 और 25 अगस्त को रूट डायवर्जन लागू किया है।

शहर से रामपुर-दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय कुतुबखाना पुल, शहामतगंज पुल, विलयधाम, बिलवा पुल होते हुए जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुए बिलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेगें। बदायूं की ओर से लखनऊ- शाहजहांपुर और पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुए जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, विलयधाम, विलवा, झुमका तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य के लिए जाएंगे। पीलीभीत और नैनीताल की तरफ से बदायूं जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए जाएंगे। डायवर्जन इमरजेंसी सेवा वाहनों, रोडवेज बसों और नगर निगम की बसों पर लागू नहीं होगा।